बारा रोड पर तीनों लुटेरे असलहा और चाकू लेकर पहुंचे थे। नवविवाहिता के गहने देखकर उसे खेत में घसीट लिया। उसकी ननद ने शोर मचाया तो उसका चचेरा भाई अनिल मदद में पहुंच गया। अनिल के पहुंचने पर दोनों महिलाएं बदमाशों से भिड़ गई। उनके बीच मारपीट होने लगी। इस बीच एक बदमाश ने चाकू से अनिल पर हमला कर दिया। उसकी कमर में चाकू घोंप दिया। इधर, हल्ला मचने पर गांव के अन्य लोग भी जुट गए। महिलाओं के चिल्लाने पर ग्रामीणों ने आरोपियों को चारों तरफ से घेर लिया। बदमाश तमंचा लिए थे। डराते हुए बदमाश भागने लगे लेकिन रास्ते में ग्रामीणों ने डंडा मारकर उन्हें गिरा दिया और वहीं पर जमकर धुनाई शुरू कर दी। थोड़ी देर में पुलिस भी पहुंच गई। तीनों बदमाश खून से लथपथ पड़े थे। उनके पास से तमंचा भी मिल गया। इधर, अनिल को अस्पताल भेजा गया जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ बारा थाने में एफआईआर दर्ज हो गई है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने