श्रीदत्तगंज। युवा उघमियो को प्रशिक्षण देने के लिए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार ने दो वर्ष पहले श्रीदत्तगंज बाजार में कौशल विकास केन्द्र खोला था जो दो वर्षों से बंद पड़ा है। प्रशिक्षण केन्द्र बंद होने से बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित नहीं किया जा रहा है।
बताते चलें कि सरकार ने बेरोजगार युवाओं को वाणिज्य एव उघोग विभाग ने कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण केन्द्र श्रीदत्तगंज बाजार में लगभग तीन वर्ष पहले खोला था। इसमें कुछ बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित किया गया था। उसके बाद केन्द्र को दो वर्ष पहले बंद कर दिया गया। प्रशिक्षण केन्द्र बंद होने के बाद दो वर्षों में भारत सरकार अथवा प्रदेश सरकार के किसी अधिकारी ने कोई रुचि नहीं ली और तभी से प्रशिक्षण केन्द्र बंद पड़ा है। बीडीओ श्रीदत्तगंज अशोक कुमार दूबे ने बताया कि इसकी जानकारी विभागीय अधिकारी दे सकते हैं। फिलहाल कौशल विकास केन्द्र के बंद होने से बेरोजगार युवाओं को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रशिक्षण नहीं मिल पा रहा है। प्रशिक्षण न मिलने से क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं की संख्या में बराबर वृद्धि होती जा रही है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know