उतरौला (बलरामपुर) सरयू नहर खंड चार द्वारा  ग्राम पंचायत बरमभारी के पुरवे गोकुली में बनाए गए पुल का लिंक मार्ग कच्चा छोड़ देने से दर्जनों गांवों का सम्पर्क बरसात में रास्ते पर कीचड़ होने से कट गया है ।
 ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी डाक्टर नागेंद्र नाथ से अधूरा कार्य पूरा कराने की मांग की है । ग्राम प्रधान अवकात अली ने बताया कि उक्त मार्ग से ग्राम पंचायत के अलावा गैंड़ास बुजुर्ग ब्लाक मुख्यालय पर जाने के हुसैनाबाद , भरतपुर ग्रिंट , दौलताबाद, पकड़ी भुवारि समेत दर्जनों ग्राम पंचायतों के वाशिंदों का सुलभ मार्ग है ।
 सरयू नहर खंड चार के ठेकेदार की मनमानी के चलते लगभग पचास हजार की आबादी को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है । ग्रामीण दुर्वेज खां , अतीउल्लाह , रामकृष्ण , नंदलाल , अनिल कुमार ने शीघ्र समस्या समाधान कराने की मांग की है ।
असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने