◆ सामने आयी तस्वीरे प्रशासन की सक्रियता पर खड़ाकर रही बड़ा सवाल
◆ क्या ऐसे ही लग सकेगा नशे के कारोबार पर विरामक़
◆ राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र का मामला
गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकर नगर, 30 मई । जिले की जलालपुर तहसील क्षेत्र में अवैध शराब के सेवन से बड़ी संख्या में हुई लोगों की मौत को तो जिला प्रशासन हजम कर गया । दो दर्जन से अधिक लोगों की हुई मौत पर प्रशासन ने केवल 6 लोगों की मौत की पुष्टि कर अपना पल्ला झाड़ लिया। कुछ दिन पूर्व ही अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से भारी संख्या में लोगों की मौत हो गई। कहने को तो जिला प्रशासन व आबकारी महकमा शराब व ताड़ी की दुकानों की जांच के लिए लगातार अभियान चला रहा है लेकिन क्या वास्तव में जिला प्रशासन अवैध शराब व ताड़ी के कारोबार पर अंकुश लगाने के प्रति ईमानदारी के साथ काम कर रहा है, इसमें संदेह होता है। आबकारी विभाग व पुलिस की मिलीभगत से फल फूल रहे इस धंधे को चंद दिनों के लिए भले ही विराम लगा दिया जाए लेकिन इन दोनों महकमो की काली कमाई का एक अभिन्न अंग बन चुके इस कारोबार का बंद हो पाना संभव नहीं प्रतीत हो पा रहा है। जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र से एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है जो इस आशंका को पुख्ता कर रहा है। यहां पर एक पंचायत भवन में नशेड़ियों का मजमा लगता है जहां दिन में ही खुलेआम नशे का कारोबार चल रहा होता है । प्रश्न यह उठता है कि क्या पँचायत भवन में खुलेआम चल रहे इस कारोबार के बारे में स्थानीय पुलिस व आबकारी महकमे को कोई जानकारी नहीं है। यदि जानकारी है तो वह कार्यवाही क्यों नहीं कर रहा है और यदि जानकारी नहीं है तो इसका सीधा मतलब है कि जिले का खुफिया महकमा व उसका सूचना तंत्र पूरी तरह फेल है।
जहांगीरगंज विकासखंड के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के कम्हरिया घाट में स्थित पंचायत भवन में प्रतिदिन नशेडियो का जमघट लगता है। बड़ी संख्या में नशेड़ी इस पंचायत भवन पर जमा होते हैं जहां पर खुलेआम ताडी की बिक्री होती है। बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के ताड़ी पीती हुई तस्वीरें कैमरे में कैद हुई है जो प्रशासन की सक्रियता को उजागर करने के लिए काफी है। बताया जाता है कि यह कारोबार यहां दिन भर चलता रहता है। सूत्रों के अनुसार यंहा बिकने वाली ताड़ी किसी ठेकेदार की होती है जो अपने निर्धारित स्थान के बजाय इस पँचायत भवन को अपना अड्डा बना चुका है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know