बदलापुर (जौनपुर)। कोतवाली क्षेत्र के रामपुर मार्ग पर शनिवार रात लगभग साढ़े आठ बजे बाइक सवार बदमाशों ने एक निजी अस्पताल के डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। डॉक्टर को पांच गोलियां मारी गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पूरामुकुंद गांव निवासी 50 वर्षीय एलेक्टरोहोम्योपैथी डॉक्टर फौजदार प्रजापति पुरानीबाजार से अपनी डिस्पेंसरी बंद कर बाइक से घर जा रहे थे। घर से 200 मीटर पहले घात लगाकर खड़े बाइक सवार बदमाशों ने डॉक्टर को गोली मार दी। गोली लगने के बाद करीब 20 मीटर आगे जाकर डॉ प्रजापति गिर गए। डॉ प्रजापति के गिरने के बाद बदमाश वहां पहुंचे और फिर ताबड़तोड चार गोलियां मार दी। गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में प्रजापति को सीएचसी ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही सीओ चोब सिंह,प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक सिंगरामऊ विनोद कुमार मिश्र भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। घटना स्थल से पुलिस ने 315 बोर के 4 खाली खोखा बरामद किया है। मौके पर पहुंचे एसपीआरए त्रिभुवन सिंह ने कहा कि बदमाशों की खोजबीन की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know