मथुरा || धर्म नगरी वृंदावन मै मंदिरों की नगरी वृंदावन में कहने को ड्राइ ऐरिया घोषित है। लेकिन यहां मादक पदार्थ की तस्करी का बड़ा केन्द्र बनता जा रहा है। गलियों और तिराहे-चौराहों पर युवक हाथ में थैले लिए दिख जाएंगे। इसके अलावा चाय के खोखा भी शराब, गांजा, स्मैक की विक्री के केन्द्र बने हुए हैं। पड़ौसी राज्यों से लाकर नगर में खपाई जा रही देशी और अग्रेजी शराब के ये ठिकाने अधिंकाश कोतवाली और पुलिस चौकियों के नजदीक है। इसके बावजूद पुलिस द्वारा लंबे समय से बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है। यह अब से नहीं विगत कई वर्षों से संचालित है सूत्रों के अनुसार यह सब पुलिस की सेटिंग से चल रहा है | शिकायत करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं होती दूसरा अगर कोई शिकायत भी करता है तो शराब माफिया उसके साथ मारपीट पर उतारू हो जाते हैं इसकी वजह से कोई कुछ नहीं बोल पाते मथुरा उच्च अधिकारियों से अनुरोध है वृंदावन एवं आसपास के देहाती क्षेत्रों में शराब गांजा हर तरह के नशे का सामान खुलेआम बेचा जा रहा है | समय रहते प्रशासन कृपया कार्रवाई करें | जिससे कि गरीब नशे के व्यापारियों से दूर रहे सके नहीं तो किसी दिन अलीगढ़ में शराब की वजह से हुए कांड की तरह इन क्षेत्रों में भी यही परिस्थिति हो सकती हैं उच्च अधिकारी स्वत संज्ञान लेकर इस पर कार्रवाई करें |
मथुरा: वृंदावन में पुलिस की नाक के नीचे पड़ौसी राज्यों से लाकर बेची जा रही देशी-विदेशी शराब, जानिए कितने हैं तस्कर, कहां है ठिकाने. राजकुमार गुप्ता
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know