NCR News:पलवल जिले के अलीका गांव का 30 वर्षीय विक्की मर्चेंट नेवी के अपने 11 साथियों सहित ताऊ ते तूफान में समुद्र में लापता हो गया। पिछले नौ दिन से इन्हें समुद्र में खोजने का काम किया जा रहा है, लेकिन अभी तक भी इनका कोई पता नहीं चल पाया है। वहीं गांव में उसके घर में मातम पसरा हुआ है। परिवार के लोग राज्य सरकार और महाराष्ट्र सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय को भी पत्र लिखा है।  विक्की जहाज पर एंकर हैंडलिंग का काम देखता था। 16 मई को विक्की की बात उसकी पत्नी पूजा के साथ आखिरी बार हुई थी।पूजा ने बताया कि उसने 16 मई को करीब 8 बजे आखिरी बार अपने पति के साथ बात की थी। उन्होंने उस वक्त खुद का मुंबई पोर्ट पहुंचने ही वाला बताया था, लेकिन उससे पहले ही तूफान में वह फंस चुके हैं और जहाज को रोकने के लिए वह रस्सी डालने के बाद फोन करेंगे। फिर कोई फोन नहीं आया। 3 दिन बाद कंपनी की तरफ से विक्की के परिजनों को सूचना दी गई थी, उनकी कंपनी का जहाज पानी में डूब चुका है और 11 मेंबर्स लापता है। विक्की की पत्नी ने बताया पिछले 9 दिन से लगातार वह कंपनी अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं। उन्हें सिर्फ यह बताया जा रहा है कि सर्च ऑपरेशन जारी है। अभी तक विक्की का कोई पता नहीं लग पाया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने