*ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच,,,,,,,*

*कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों व अवैध कारोबारियों पर चला ज़िला प्रशासन का चाबुक,,,,,*

*अस्पताल के बाहर चाय के ठेले से पानी की बोतलों के बीच आइस बॉक्स से बियर बरामद,,,,,*
*फ़राज़ अन्सारी बहराइच,,,,,,,,*

*मेडिकल कॉलेज के बाहर चाय के ठेले पर बेची जा रही है बीयर,,,,,*


*कोरोना कर्फ्यू के दौरान 8 बजे के बाद भी अस्पताल के बाहर लगे ठेले से प्रशासन ने किया बियर की बोतल बरामद,,,,,*

*एसडीएम सदर व क्षेत्रधिकारी नगर ने किया कोरोना कर्फ्यू के दौरान शहर भ्रमण,,,,,*

*शहर भ्रमण के दौरान एसडीएम सदर के अमले ने पानी की बोतल वाली आइस बॉक्स से बरामद किया बियर की बोतल,,,,,*

*एसडीएम सदर ने ठेला संचालक का किया एक हज़ार का चालान लगाई फटकार,,,,,,*

*शहर में रात्रि 8 बजे के बाद सड़कों पर घूमने वालों व खुले प्रतिष्ठानों पर जिला प्रशासन ने की कार्यवाही,,,,,*



बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने