NCR News:साहिबाबाद। एक ओर जहां लोग वैक्सीन लगवाने के लिए केंद्रों पर भटक रहे हैं। वही इंदिरापुरम के शिप्रा सन सिटी में रुपये लेकर घरों में वैक्सीन लगवाने का मामला सामने आया है। पार्षद ने आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के साथ मिलकर युवती समेत दो लोगों को पकड़कर एसीएम और पुलिस को सूचना दी। दोनों के पास से कोरोना वैक्सीन की आठ डोज बरामद हुई हैं। मामले की रिपोर्ट बनाकर स्वास्थ्य विभाग को भेज दी गई है।वार्ड नंबर सौ से पार्षद संजय सिंह ने बताया कि शिप्रा सन सिटी में पिछले एक माह से कुछ लोग रुपये लेकर घरों में वैक्सीन लगाने का काम कर रहे थे। रविवार को सोसायटी में रहने वाले सुनील चौधरी ने फोन करके दो लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए बुलाया था। आते ही उनको दबोच लिया गया। पार्षद का आरोप है कि आरोपी वायल में बची डोज को डिस्ट्रॉय दिखा देते थे। इसके बाद उसी डोज को रुपये लेकर लोगों के घरों में जाकर लगाते हैं। इस पर पार्षद ने एसीएम विनय सिंह को कॉल कर मामले की सूचना दी। एसीएम एसएचओ इंदिरापुरम संजीव शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले आई। पुलिस जांच में सामने आया है कि युवती स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर काम करती है। इंदिरापुरम के एक केंद्र पर उसकी ड्यूटी है जबकि युवक नोएडा की एक निजी लैब में काम करता है। उनके पास से पुलिस ने आठ डोज बरामद की है। एसीएम विनय कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की रिपोर्ट बनाकर स्वास्थ्य विभाग को भेजी जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know