NCR News:नेशनल कोविड टास्क फोर्स-कोविड 19 के सदस्य प्रो. के श्रीनाथ रेड्डी का कहना है कि तीसरी लहर जैसी स्थिति ही हो, इसके लिए जरूरी है कि आम लोग कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करें और सरकार को चाहिए कि अगले एक साल तक देश में सभी बड़े आयोजनों पर पूरी तरह से रोक लगा दे। रैली और धार्मिक आयोजन ही नहीं, बड़ी-बड़ी पार्टी और शादी समारोह पर भी पूरी तरह से रोक लगा दे।ऐसा करने से सिर्फ संक्रमण की रफ्तार धीमी होगी बल्कि इस दौरान बड़ी संख्या में वैक्सीन लगा कर लोगों को सुरक्षित किया जा सकता है। पिछले हफ्ते देश में तीसरी लहर को अपरिहार्य बताने वाले प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के. विजयराघवन का भी कहना है कि यदि हम कड़े कदम उठाएं तो संभव है कि तीसरी लहर हर जगह आए। यह भी संभव है कि कहीं भी आए।यह सिर्फ इस पर निर्भर करता है कि हम गाइडलाइंस का कितनी अच्छी तरह पालन करते हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रल बायोलॉजी के निदेशक डॉ. अनुराग अग्रवाल का कहना है कि इस वर्ष की शुरुआत में लोगों ने ढिलाई बरतनी शुरू कर दी, जिसका नतीजा सामने है। अगर अब भी हम कोविड नियमों का पालन सख्ती से करें और एक बड़ी आबादी को वैक्सीनेट कर सकें तो संभव है की तीसरी लहर कम घातक हो।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने