शासन ने गुरुवार को प्रदेश के आठ जिलों के मेडिकल कालेजों में प्राचार्यों की तैनाती कर दी है। मिर्जापुर मेडिकल कालेज के प्राचार्य के पद पर डॉ.शैलेश कुमार की तैनाती की गयी है। माना जा रहा है कि वे अगले माह जिले में पहुंच कर अपना कार्य भार ग्रहण कर लेगें ताकि आगामी सत्र से कक्षाओं के संचालन के लिए किसी तरह की समस्या न खड़ी होने पाए।
जिले के मेडिकल कालेज के प्रभारी प्राचार्य एवं झांसी मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. नरेंद्र सिंह तोमर को शासन ने गुरुवार को लखनऊ बुलाया था। इस दौरान जिले के मेडिकल कालेज के प्राचार्य पद पर चयन के लिए विचार-विमर्श किया गया। शासन ने डा. शैलेश कुमार को मिर्जापुर मेडिकल कालेज का प्राचार्य नियुक्त करने के साथ ही अन्य सात जिलों के मेडिकल कालेजों के प्राचार्य की तैनाती कर दी। डा. सलिल श्रीवास्तव को सिद्धार्थ नगर, डा. आर्य देश दीपक को प्रतापगढ़, डा. राजपाल सिंह को फतेहपुर, डा. पंकज कुमार को एटा, डा. वाणी गुप्ता को हरदोई, प्रो. आरके दीक्षित को गाजीपुर एवं प्रो. शिव को जौनपुर मेडिकल कालेज का प्राचार्य नियुक्त किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know