सरकार का बड़ा फैसला 

अयोध्या में मस्जिद निर्माण में मदद करने वालों को इनकम टैक्स  मिलेगी छूट  

लखन ऊ। सरकार ने मस्जिद के निर्माण में योगदान देने वालों को कर में छूट दी है. परियोजना की देखरेख करने वाले ट्रस्ट के एक सदस्य ने यह जानकारी दी. उच्चतम न्यायालय ने बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि विवाद मामले में मस्जिद के निर्माण के लिए 5 एकड़ जमीन आवंटित की थी. परियोजना की देखरेख करने वाले ट्रस्ट, इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के सबसे पहले इसके लिए आवेदन करने के 9 महीने बाद यह निर्णय लिया गया.

फाउंडेशन के अध्यक्ष जफर फारूकी ने कहा कि उन्होंने पिछले साल एक सितंबर को आयकर अधिनियम की धारा 80 जी के तहत कर छूट के लिए आवेदन किया था और आवेदन 21 जनवरी को खारिज कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि उन्होंने 3 फरवरी को फिर से आवेदन किया और 10 मार्च तक सवालों के जवाब दिए. पिछले साल अयोध्या में राम मंदिर के लिए भी इसी तरह की छूट दी गई थी.

ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन ने कहा कि उन्हें इसे मंजूरी देने वाला प्रमाण पत्र मिला है. हुसैन ने कहा, अब तक 20 लाख रुपये मिल चुके हैं. हमने दान के लिए कोई अभियान शुरू नहीं किया है. सभी शुभचिंतकों ने स्वेच्छा से दान दिया है.

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने