कानपुर में डॉक्टरों ने रचा इतिहास BLACK FUNGUS के तो मरीजों को ऑपरेशन कर बचाया
कानपुर संवाद
कानपुर, जेएनएन। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल के ईएनटी एवं नेत्र रोग विभाग के डॉक्टरों ने इतिहास रच दिया है। पहली बार ब्लैक फंगस यानी म्यूकर माइकोसिस से संक्रमितों का सफल ऑपरेशन किया है। पीडि़त युवक की सर्जरी कर आंख निकाली जबकि 59 वर्षीय महिला का साइनस निकाला गया है। सर्जरी के बाद दोनों मरीजों को एंटी फंगल इंजेक्शन भी शुरू कर दिए गए हैं। ब्लैक फंगस के लक्षण वाले चार मरीजों के नेजल टिश्यू लेकर बायोप्सी की जांच के लिए माइक्रोबायोलॉजी विभाग में माइक्रोस्कोपिक जांच के लिए भेजे गए हैं।
प्राचार्य प्रोफेसर आरबी कमल ने बतायाकि 30 वर्षीय हर्ष गौतम की आंख बचाने का भरसक प्रयास किया गया, लेकिन इंफेक्शन साइनस से लेकर आंख तक फैल चुका था। उसके ब्रेन को बचाने के लिए आंख निकालनी पड़ी। सर्जरी के बाद आंख एवं साइनस को पूरी तरह साफ कर दिया गया। वहीं, 59 वर्षी महिला उर्मिला की आंख और साइनस तक संक्रमण फैला हुआ था। सर्जरी के दौरान आंख में कम संक्रमण होने पर उसकी सफाई की गई है। नाक में संक्रमण होने पर साइनस को हटा दिया गया है। सर्जिकल टीम को प्राचार्य प्रो. आरबी कमल, उप प्राचार्य प्रो. रिचा गिरि एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ. ज्योति सक्सेना ने बधाई दी है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know