गोंडा-विकासखंड रूपईडीह के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुरसहा की महिला प्रधान श्रीमती सीतापति पत्नी कृपा राम तिवारी ने अपने 9 गठित सदस्यों के साथ शपथ ग्रहण की,शपथ ग्रहण ग्राम पंचायत अधिकारी उज्जवल यादव ने दिलाई शपथ में ग्राम पंचायत अधिकारी ने ग्राम प्रधान सहित 9 सदस्यों की ईश्वर को साक्षी मानकर शपथ दिलाई कि वे अपने कार्यों का निर्वहन बिना किसी भेदभाव के तन मन से करेंगे तत्पश्चात प्रधान प्रतिनिधि कृपा राम तिवारी ने उपस्थित जनसमुदाय व 9 गठित सदस्यों को मिठाई खिलाकर उनका स्वागत अभिनंदन किया उसके बाद ग्राम पंचायत अधिकारी उज्जवल यादव ने गठित कार्यकारिणी सदस्यों को आगामी 27 तारीख को होने वाली बैठक के बारे में बताया कि शासन द्वारा तय की गई 27 तारीख को कार्यकारिणी की बैठक की जाएगी जिसमें प्रधान सहित 9 सदस्यों को उनके कार्य के बारे में जानकारी दी जाएगी,ग्राम पंचायत अधिकारी ने ग्राम वासियों को कुछ अहम जानकारी भी दी उन्होंने बताया कि,त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था लागू होने के बाद गांवों में छठवीं बार सरकार बनाने के लिए चुनाव हो चुके हैं। 25 और 26 मई को शपथ ग्रहण के साथ तीसरी यानी गांव की सरकार काम करने लगेगी। गांव की सरकार में सबसे अहम भूमिका होती है ग्राम सभा की। लोकसभा और विधानसभा की तरह ग्राम सभा गांव की सरकार की विधायिका कही जाती है। ग्राम सभा के प्रत्येक सदस्य (गांव का वह वयस्क मतदाता जिसका नाम मतदाता सूची में है) की भूमिका ठीक वैसे ही होती है जैसी पहली यानी केंद्र सरकार में सांसद और दूसरी यानी राज्य सरकार में विधायक की होती है, इसी क्रम में विधि द्वारा शपथ ग्रहण भी एक अहम भूमिका है जिसको हर ग्राम प्रधान व सदस्यों को पूर्ण करनी होती है शपथ के इस मौके सदस्यों सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- सूरज कुमार शुक्ला गोंडा

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने