30 दिन बाद मिले 100 से कम संक्रमित
एक्टिव केस 1286, अब तक 79 की कोरोना से मौत
संवाद न्यूज एजेंसी
मिर्जापुर। जिले में सोमवार को कोरोन से दो लोगों की मौत हो गई, पर राहत की बात ये है कि 30 दिन बाद 100 से कम संक्रमित मिले है। पिछले चार-पांच दिनों से संक्रमितों की संख्या घट रही है जो जिले के लिए अच्छी खबर है। सोमवार को 97 संक्रमित मिले और 273 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। इस समय एक्टिव केस की संख्या एक हजार 286 पहुंच गई है।
सोमवार को 97 संक्रमितों के मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 10 हजार 8136 हो चुकी है। सोमवार को 273 लोगों को स्वस्थ होने पर उनको डिस्चार्ज किया गया। अब तक आठ हजार 771 लोगों के स्वस्थ होने पर उनको डिस्चार्ज कर दिया गया है। सोमवार के विंध्याचल के एल-व अस्पताल में भदोही निवासी 48 वर्षीय अधेड़ और एल-टू में प्रयागराज निवासी 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हुई है। जिले में अब तक 79 की कोरोना से मौत हो चुकी है। एल-टू अस्पताल के आईसोलेशन में इस समय 37 मरीज हैं। विंध्याचल के सीएचसी में बने एल-वन अस्पताल में पांच मरीज है। एक हजार 117 लोग होम आईसोलेशन में है। 59 दूसरे जिले में भर्ती है। 66 मरीजों को ट्रेस नहीं किया जा सका है। कोरोना के नोडल डा. अजय कुमार ने बताया कि सोमवार को एक हजार 887 की रिपोर्ट आई है। 97 संक्रमितों में 62 पुरुष और 35 महिला संक्रमित पाई गई है। जिले में अब तक चार लाख 67 हजार 364 का सैंपल लिया जा चुका है। चार लाख 65 हजार 996 की रिपोर्ट आई है। 1368 की रिपोर्ट आना बाकी है। जिले में अब तक दो लाख 79 हजार 566 का एंटीजन किट से जांच कराया गया है। जिले में इस समय 702 हाट स्पाट है। 561 ग्रामीण और 141 शहरी क्षेत्र में है। 25 कोविड मरीजों को निजी कोविड केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक्टिव केस 1286, अब तक 79 की कोरोना से मौत
संवाद न्यूज एजेंसी
मिर्जापुर। जिले में सोमवार को कोरोन से दो लोगों की मौत हो गई, पर राहत की बात ये है कि 30 दिन बाद 100 से कम संक्रमित मिले है। पिछले चार-पांच दिनों से संक्रमितों की संख्या घट रही है जो जिले के लिए अच्छी खबर है। सोमवार को 97 संक्रमित मिले और 273 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। इस समय एक्टिव केस की संख्या एक हजार 286 पहुंच गई है।
सोमवार को 97 संक्रमितों के मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 10 हजार 8136 हो चुकी है। सोमवार को 273 लोगों को स्वस्थ होने पर उनको डिस्चार्ज किया गया। अब तक आठ हजार 771 लोगों के स्वस्थ होने पर उनको डिस्चार्ज कर दिया गया है। सोमवार के विंध्याचल के एल-व अस्पताल में भदोही निवासी 48 वर्षीय अधेड़ और एल-टू में प्रयागराज निवासी 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हुई है। जिले में अब तक 79 की कोरोना से मौत हो चुकी है। एल-टू अस्पताल के आईसोलेशन में इस समय 37 मरीज हैं। विंध्याचल के सीएचसी में बने एल-वन अस्पताल में पांच मरीज है। एक हजार 117 लोग होम आईसोलेशन में है। 59 दूसरे जिले में भर्ती है। 66 मरीजों को ट्रेस नहीं किया जा सका है। कोरोना के नोडल डा. अजय कुमार ने बताया कि सोमवार को एक हजार 887 की रिपोर्ट आई है। 97 संक्रमितों में 62 पुरुष और 35 महिला संक्रमित पाई गई है। जिले में अब तक चार लाख 67 हजार 364 का सैंपल लिया जा चुका है। चार लाख 65 हजार 996 की रिपोर्ट आई है। 1368 की रिपोर्ट आना बाकी है। जिले में अब तक दो लाख 79 हजार 566 का एंटीजन किट से जांच कराया गया है। जिले में इस समय 702 हाट स्पाट है। 561 ग्रामीण और 141 शहरी क्षेत्र में है। 25 कोविड मरीजों को निजी कोविड केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोरोना मीटर
................................
संक्रमित मिले- 97
स्वस्थ्य हुए-273
आज मौत- 02
कुल संक्रमित- 10136
अब तक स्वस्थ- 8771
अब तक मौत-79
एक्टिव केस-1286
हाट स्पाट- 702
एल-टू- आईशोलेशन- 37
होम आईसोलेशन- 1117
.................................................
दो हजार 678 को लगाया गया वैक्सीनेशन
मिर्जापुर। 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए शुरु हुए टीकाकरण के नए नियमों के तहत सोमवार को टीकाकरण शुरु हुआ। इसके तहत आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों को ही टीका लगाया गया। जिले के 13 स्थानों पर बने 124 बूथों पर दो हजार 678 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इसमें चील्ह पीएचसी में 100, गुरुसंडी पीएचसी में 230, विजयपुर में 378, पड़री पीएचसी में 41, कछवां पीएचसी में 233, सीखड़ पीएचसी में 113, जमालपुर पीएचसी में 246, चुनार में 372, लालगंज में 200, हलिया में 145, पटेहरा में 109, राजगढ़ में 266, तरकापुर अर्बन पीएचसी व मंडलीय अस्पताल में 245 को कोरोना का टीका लगाया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. निलेश ने बताया कि अभी 45 वर्ष से अधिक उम्र वालो को टीका लगाया जा रहा है। 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को टीका लगाने के लिए अभी गाइडलाइन नहीं आया है। 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले आनलाइन रजिस्ट्रेशन करते रहे।
................................
संक्रमित मिले- 97
स्वस्थ्य हुए-273
आज मौत- 02
कुल संक्रमित- 10136
अब तक स्वस्थ- 8771
अब तक मौत-79
एक्टिव केस-1286
हाट स्पाट- 702
एल-टू- आईशोलेशन- 37
होम आईसोलेशन- 1117
.................................................
दो हजार 678 को लगाया गया वैक्सीनेशन
मिर्जापुर। 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए शुरु हुए टीकाकरण के नए नियमों के तहत सोमवार को टीकाकरण शुरु हुआ। इसके तहत आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों को ही टीका लगाया गया। जिले के 13 स्थानों पर बने 124 बूथों पर दो हजार 678 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इसमें चील्ह पीएचसी में 100, गुरुसंडी पीएचसी में 230, विजयपुर में 378, पड़री पीएचसी में 41, कछवां पीएचसी में 233, सीखड़ पीएचसी में 113, जमालपुर पीएचसी में 246, चुनार में 372, लालगंज में 200, हलिया में 145, पटेहरा में 109, राजगढ़ में 266, तरकापुर अर्बन पीएचसी व मंडलीय अस्पताल में 245 को कोरोना का टीका लगाया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. निलेश ने बताया कि अभी 45 वर्ष से अधिक उम्र वालो को टीका लगाया जा रहा है। 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को टीका लगाने के लिए अभी गाइडलाइन नहीं आया है। 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले आनलाइन रजिस्ट्रेशन करते रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know