अयोध्या.... 

शराब की दुकान खुलते ही बिक्री हुई तेज..... 

कोरोना कर्फ्यू के बीच भी शराब की दुकान खोलने का फैसला जिला प्रशासन ने लिया | शराब की दुकान खुलते ही ग्राहकों की भीड़ लगने  लगी |  जिला प्रशासन ने शराब के दुकानों पर दो गज दूरी पर गोला बना कर और माक्स लगाकर आये ग्राहकों को ही शराब बिक्री के लिए मंजूरी दी गयी जिसका पालन सभी शराब दुकानदारों के साथ ग्राहकों को भी करना अनिवार्य होगा |  जिले में शराब की सामान्य बिक्री लगभग 1 करोड़ से अधिक की होती है परन्तु सीमित ग्राहकों के बीच शराब की बिक्री पहले ही दिन ही लगभग 91 लाख की हुई | शराब की बिक्री के लिए जिला प्रशासन के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन सेल्समैन और  ग्राहकों दोनों पर लगाया | इनमें कुछ बिना मास्क के दुकान पर आये परंतु उन्हें निराश होना पड़ा |  गाइडलाइन का पालन करने के लिए जिला प्रशासन के जिलाधिकारी  अनुज  कुमार झा और एसएसपी शैलेश पाड़ेय ने जिले व गाँव गाँव में भ्रमण कर शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया | जिला आबकारी अधिकारी अतुल द्विवेदी और सभी एसडीएम ,  जिला आबकारी निरीक्षक के साथ थाने की टीम भी भ्रमण पर रही |------*संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने