NCR News:केंद्र और दिल्ली केजरीवाल सरकार की जंग पिछले 7 सालों से जारी है। कभी राज्यपाल अनिल बैजल के दफ्तर में तो कभी जंतर-मंतर पर धरना। यहां तक कि महामारी के दौर में भी ऑक्सीजन की और वैक्सीन की कमी को लेकर दिल्ली सरकार ने केंद्र पर खूब आरोप मढ़े। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे और पूर्व विधायक संदीप दीक्षित के सब्र का बांध आखिर टूट ही गया। उन्होंने एक वीडियो जारी कर अरविंद केजरीवाल पर गुस्सा निकाला। उनका गुस्सा बकायदा आंकड़ों के साथ मौजूदा केजरीवाल सरकार पर फूटा। उन्होंने 2019 एक आरटीआई का हवाला देते हुए कहा कि '2013 के बाद दिल्ली में एक भी अस्पताल नहीं बना, बुराड़ी और छतरपुर के अस्पताल जिनका निर्माण 2013-14 तक लगभग पूरा हो गया था। वही कांग्रेस की सरकार जाने के बाद बनकर तैयार हुए, न बेड्स बढ़ाए गए।' वे कहते हैं दिल्ली से जब कांग्रेस की सरकार गई, उस वक्त 13-14 हॉस्पिटल का प्लान बनकर तैयार था। दिल्ली के पास 11000 की जगह 14000 बेड होते।संदीप दीक्षित ने कहा, ' करोड़ों के विज्ञापन देने की बजाए अगर दिल्ली का हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया गया होता तो मैं ये नहीं कहता की दिल्ली में महामारी से कुछ नुकसान नहीं होता। यह महामारी है कोई बच नहीं सकता, लेकिन हां, कुछ कम नुकसान हुआ होता। सैकड़ों जानें बचतीं।'
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know