ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। रविवार को छह और मरीजों के मिलने के बाद अब कुछ संख्या बढ़कर 123 हो गई है। 24 घंटे में ब्लैक फंगस के 6 नए मामले सामने आए जबकि 7 मरीजों के ऑपरेशन किए गए हैं। बीएचयू अस्पताल के एमएस प्रो. केके गुप्ता ने बताया कि अब कुल मरीजों की संख्या 123 हो गई है जिसमें 19 की मौत और 3 के डिस्चार्ज होने के बाद अभी 101 लोगों का इलाज चल रहा है।
बताया कि अब तक अस्पताल में 67 मरीजों के ऑपरशन हो चुके हैं। ब्लैक फंगस यानी म्युकर माइकोसिस के जितने भी मरीज आए हैं उनमें आधे से अधिक को पहले से भी शुगर अनियंत्रित होने सहित अन्य समस्याएं हैं, जिनका इलाज चल रहा है। अभी बीएचयू में ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए 150 बेड हैं, इसमें अभी 80 बेड वाले पोस्ट कोविड वार्ड में मरीज ही भर्ती हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know