उतरौला (बलरामपुर) मंगलवार को विकासखंड उतरौला अंतर्गत 45 संगठित ग्राम पंचायतों के नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों व सदस्यों का शपथ ग्रहण गांव के परिषदीय विद्यालयों में वर्चुअल संवाद के द्वारा कराया गया। शपथ ग्रहण के दौरान कोविड-19 काल का पूरी तरह पालन किया गया। बताते चलें कि विकासखंड उतरौला अंतर्गत 65 नवनिर्वाचित प्रधान चुने गए जिसमें से 45 संगठित व 20 असंगठित थे। शपथ ग्रहण के दौरान 45 संगठित ग्राम पंचायतों के प्रधान व सदस्य को गांव के परिषदीय विद्यालयों में शपथ ग्रहण समारोह की व्यवस्था की गई। दो पालियों शपथ ग्रहण कराया गया। ग्राम पंचायत सचिव की मौजूदगी में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण कराया गया। ग्राम सभा इमिलिया बनघुसरा में विधायक राम प्रताप वर्मा की पत्नी सुनीता वर्मा निर्विरोध चुनी गईं ग्राम प्रधान सुनीता वर्मा व सदस्यों का शपथ ग्रहण प्राथमिक विद्यालय इमलिया बनघुसरा में कराया गया। शपथ ग्रहण करते ही नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ऊर्जा से लबरेज नजर आए। निर्विरोध ग्राम प्रधान सुनीता वर्मा ने निर्विरोध ग्राम प्रधान चुने जाने पर सभी ग्राम वासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गांव का विकास हमारी पहली प्राथमिकता होगी। इसी के साथ जल निकासी के लिए नालियों का निर्माण आवागमन के लिए पक्की सड़कें शुद्ध पेयजल साफ सफाई का पूरा ख्याल रखा जाएगा।
 मधपुर ग्राम पंचायत का शपथ ग्रहण समारोह मधपुर प्राथमिक विद्यालय में संपन्न हुआ इस दौरान प्रधान अमरनाथ वर्मा ने अपने 14ग्राम सभा सदस्यों के साथ पद व गोपनीयता की शपथ ली।इस मौके पर दुर्गेश कुमार,मोहीब खां उर्फ शीलू, हर्षित जायसवाल, राहुल जायसवाल, विपिन कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने