बेसिक शिक्षा परिषद: नवनियुक्त 64000 शिक्षकों को भी शपथ पत्र लेकर किया जाएगा वेतन का भुगतान

लखनऊ बेसिक शिक्षा परिषद में 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती में नियुक्त करीब 64 हजार शिक्षकों को शपथ पत्र लेकर वेतन भुगतान किया जाएगा। शिक्षक संघों की मांग के बाद बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने बुधवार को शासनादेश जारी किया। सरकार के इस आदेश से नियुक्ति के बाद सात महीने से वेतन का इंतजार कर रहे शिक्षकों को राहत मिलेगी। 
एसीएस रेणुका कुमार ने माना है कि कोरोना संक्रमण के कारण विश्वविद्यालय और बोर्ड बंद होने से नवनियुक्त शिक्षकों के शैक्षिक दस्तावेज सत्यापन नहीं हो पा रहा है। विभाग की पूर्व निर्धारित व्यवस्था के तहत दस्तावेज सत्यापन के अभाव में शिक्षकों को वेतन भुगतान भी नहीं हुआ। विभाग ने शिक्षकों की समस्या के समाधान के लिए उनसे शपथ पत्र लेकर वेतन भुगतान करने के निर्देश दिए हैं।
वेतन प्राप्त करने के लिए नवनियुक्त शिक्षकों को शपथ पत्र देना होगा कि उनकी ओर से भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन के साथ प्रस्तुत स्नातक, बीएड और प्रशिक्षण संबंधी शैक्षिक दस्तावेज फर्जी नहीं है। उनकी ओर से आवेदन पत्र में अंकित सूचनाएं और दस्तावेज वैध है। उन्होंने किसी भी दस्तावेज या सूचना को छिपाया नहीं है। यदि कोई प्रमाण पत्र, सूचना या दस्तावेज फर्जी पाया जाता है तो उनकी नियुक्ति स्वत: निरस्त मानी जाएगी। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी और वेतन भुगतान की वसूली भी की जाएगी।
साथ ही वे कार्रवाई के खिलाफ किसी न्यायालय में केस भी दायर नहीं कर पाएंगे। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा, उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश चंद्र द्विवेदी को पत्र लिखकर नवनियुक्त शिक्षकों से शपथ पत्र लेकर वेतन भुगतान कराने की मांग की थी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने