औरैया // जनपद में एक अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू हो गई है पंचायत चुनाव के चलते सभी सरकारी क्रय केंद्रों पर ई-पॉप मशीनें नहीं पहुंच पाई थी सोमवार को शेष 52 केंद्रों पर इन मशीनों को पहुंचा दी गईं क्रय केंद्र प्रभारी ने मशीनों को चेक किया अब क्रय केंद्रों पर बिचौलिए हावी नहीं हो सकेंगे, क्योंकि किसान स्वयं अंगूठा लगाकर अपना गेहूं बेचेगा शासन ने गेहूं खरीद में पारदर्शिता लाने के लिए ई-पॉप से खरीद करने के निर्देश दिए थे जिले में 72 क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद हो रही है अब तक 22480 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते केवल 19 क्रय केंद्रों पर ही ई-पॉप मशीन से खरीद हो रही थी सोमवार को बाकी 52 केंद्रों पर भी ई-पॉप मशीन सोमवार को पहुंचा दिया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know