औरैया // कोरोना संक्रमित मरीज शुक्रवार को जिले में 51 मिले। अब कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10 हजार के पार जा पहुंचा है। लखनऊ स्थित मायो अस्पताल में कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो गई शुक्रवार की दोपहर तीन बजे तक 51 नए केस मिलने से जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार 25 हो गई है भाग्यनगर ब्लॉक निवासी एक 33 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की लखनऊ के मायो अस्पतालों में उपचार के दौरान मौत हो गई है अब मरने वालों का आंकड़ा 157 हो गया है वहीं, होम आइसोलेशन में भर्ती 174 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती जिसके चलते संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 9099 हो गई है सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि आठ नए हॉटस्पॉट क्षेत्र बनाए जाने और 18 हॉटस्पॉट क्षेत्रों को विलोपित किए जाने से जिले में अब सक्रिय हॉटस्पॉट क्षेत्रों की संख्या 193 हो गई है। होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या अब 839 है वहीं, जिले के बाहर के 18 कोविड अस्पतालों में 26 गंभीर संक्रमित मरीज भर्ती हैं चिचौली स्थित एल-टू कोविड केयर सेंटर में 28 गंभीर मरीजों का उपचार जारी है उन्होंने बताया कि जिले में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में तेजी देखने को मिली है जिसके चलते जिले में संक्रमण थमता दिखाई देने लगा है बताया कि विभाग की टीम लोगों को संक्रमण के प्रति जागरूक कर रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने