सहकारिता मंत्री के प्रयास से 50 बेडेड मैटरनिटी विंग में स्थापित होगा आॅक्सीजन प्लान्ट


बहराइच 09 मई। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य भण्डारण निगम श्री मुकुट बिहारी वर्मा के निर्देश पर उत्तर प्रदेश राज्य भण्डारण निगम द्वारा रू. 25 लाख की लागत से 50 बेडेड मैटरनिटी विंग कैसरगंज में आॅक्सीजन प्लांट स्थापित किया जायेगा।  
उल्लेखनीय है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के देश एवं प्रदेश में व्यापक संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य भण्डारण निगम के सी.एस.आर. फण्ड से प्रदेश के किसी एक जनपद के सरकारी अस्पताल में आॅक्सीजन प्लान्ट स्थापित किये जाने का निर्णय लिया गया था। आॅक्सीजन प्लान्ट की स्थापना के लिए प्रदेश के सभी 08 आकांक्षात्मक जनपदों बहराइच, बलरामपुर, चन्दौली, चित्रकूट, फतेहपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर व सोनभद्र पर विचार विमर्श के उपरान्त प्राथमिकता के आधार पर जनपद बहराइच का चयन किया गया है। 
जनपद बहराइच में उत्तर प्रदेश राज्य भण्डारण निगम के सी.एस.आर. फण्ड से स्थापित किये जाने वाले आॅक्सीजन प्लान्ट हेतु निगम द्वारा सहकारिता मंत्री/अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य भण्डारण निगम के निर्देश पर निगम द्वारा जनपद को 25 लाख रू. की धनराशि उपलब्ध करा दी गयी है।


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने