*राष्ट्रहित-बैंकहित-कर्मचारी हित*
*उत्तर प्रदेश बैंक वर्कर्स आर्गेनाईजेशन*(सम्बद्ध एनओबीडब्लू व भारतीय मजदूर संघ )
कार्यालय का पता :-
द्वारा भारतीय मजदूर संघ ,6 नवीन मारकेट ,केशर बाग लखनऊ
सेवा में ,
मुख्यमंत्री महोदय
उत्तर प्रदेश सरकार
लखनऊ दिन 12 05 2021
विषय :- *उत्तर प्रदेश में कोविड 19 की दूसरी प्राण घातक लहर का बैंक कर्मियों पर घातक प्रभाव।*
महोदय ,
बड़ी संख्या में बैंक कर्मी संक्रमित हो कर अकाल मृत्यु को प्राप्त हो रहे हैं।
सरकार ने निर्देश दिये 50% स्टाफ संख्या के साथ काम करने का आदेश जारी किया है जो कि स्वागत योग्य है।
*अगर स्टाफ 50% आयेगा तो क्या इस बात की भी गारंटी है कि ग्राहक भी 50% ही आयेंगे?* बैंक कर्मी एक दूसरे के सम्पर्क में आने से अधिक संक्रमित हो रहे हैं या ग्राहकों के सम्पर्क में आने से? शाखा द्वारा जिस सेनेटाइज़र या अन्य रोकथाम के उपाय हैं, उनका उपयोग बैंक कर्मी तो कर लेंगे, ग्राहकों द्वारा उपयोग किये जाने की क्या व्यवस्था है। जब शाखाओं में पर्याप्त संख्या में कर्मचारी नहीं हैं, गार्ड नहीं हैं, इस आदेश की व्यवहारिकता भी समझना होगा। अनेक शाखाओं में दो या तीन का ही स्टाफ है। शाखा प्रबंधक के अतिरिक्त दूसरा अधिकारी नहीं है या फिर एक ही अधिकारी है, यदि एक कर्मचारी या अधिकारी संक्रमित हो गया तो दूसरे को लगातार आना पड़ता है तो श्री मान जी ऐसी शाखाओं में यह नियम कैसे लागू होगा भला?
सरकार ने आदेश निकाला, बैंक के प्रशासनिक कार्यालयों ने इसे लागू करने के निर्देश जारी करने की बस औपचारिकता निभा डाली।
*एक दिन छोड़ अगले दिन यानि सप्ताह में तीन दिन बैंक खोले जाने की मांग पुरजोर तरीके से उठाते हुए उसे लागू करने की हमारा संगठन मांग करताहै ।*,
*हमारा एक एक बैंकर्स बेश्कीमती है, उसे करोना संक्रमण से हर कीमत पर बचाना हमारा कर्तव्य हैं ।*
2- *यदि किसीबैंक कर्मी की मृत्यु कोरोना से जाती है तो उसके आश्रित को बैंकों के विषेश आश्रित नियम में 5% के कोटे से अलग लेकर नौकरी दी जाये।*
3- *केंद्रीय कर्मचारियों की भांति बैंक कर्मियों का भी जीवन बीमा राशि 50 लाख किया जाए ।*
4.इंडियन बैंक एसोसिएशन ने बैंकर्स को कारौना से बचाव हेतु वैक्सीन लगाने के आदेश दिए हैं परंतु धरातल पर वैक्सीनेशन लगाने की बैंकर्स के लिए कोई अलग से व्यवस्था नही की गई है।
उपर्युक्त विषय मे अवगत कराना है कि कोविड 19 के वर्तमान घातक दौर ने सबसे अधिक बैंक कर्मियों के जान माल को क्षति पहुंचाई है। आज सभी बैंको, चाहे वे सरकारी बैंक हो या ग्रामीण बैंक हों , की लगभग सभी शाखाओं में दो से तीन और किन्ही किन्ही शाखाओं में पूरे के पूरे कर्मचारी कोविड 19 से आये दिन संक्रमित होते जा रहे हैं। कहीं तो जान माल से भी क्षति हो रही है।
उपर्युक्त सभी संवेदनशील अवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए हमारा संगठन आपसे यह अनुरोध करना चाहता है कि कोविड 19 की भयावहता के समय तक सभी बैंको को यह निर्देश शासन स्तर से जारी किए जाने चाहिए कि उत्तर प्रदेश के सभी बैंकों को सप्ताह में तीन दिनों के लिए खोला जाय और अन्य नियम विगत वर्ष की भांति रहें जैसे वर्क फ्रॉम होम के साथ साथ,दिव्यांगों व गर्भवती महिलाओं को विशेष छुट्टीयौं का प्रावधान रखा जाय।
अंत मे निवेदन है कि उक्त विन्दुओ पर संवेदनशील ढंग से गम्भीरता पूर्वक विचार करके सभी बैंको को इस संबंध में शासन स्तर से दिशा निर्देश जारी करने की कृपा करें ताकि बैंकर्स राष्ट्र हित उद्यौग हित को ध्यान में रखते हुए अपने काम को अंजाम दे सकें।
भवदीय
*मन मोहन दास*
अध्यक्ष
*उत्तर प्रदेश बैंक वर्कर्स आर्गेनाइजेशन*
मोबाइल नम्बर 9369822269
*प्रदीप राय*
महामंत्री
उत्तर प्रदेश बैंक वर्कर आर्गेनाईजेशन
मोबाइल नम्बर 7607889991
*दिवाकर सिंह सिकरवार*
जोनल आर्गेनाईजिंग सीक्रेट्री
एनओबीडब्लू
प्रभार -यूपी,बिहार ,गुजरात व
उत्तराखंड
मोबाइल नंबर 9450666273
*अनिल चौधरी*
ज़ोनल ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी
एन ओ बी डब्लू
प्रभारी- देहली, राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर
दिल्ली
मोबाइलनंबर +918810477629
प्रति लिपि :-
1 मुख्य सचिव ,उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ
2 वित्त सचिव ,उत्तरप्रदेश शासन
3 महाप्रबंधक व कन्वेनर एस एल बीसी , उत्तर प्रदेश ,कार्यालय बैंक आफ बड़ौदा जोनल आफिस ,लखनऊ
4 महामंत्री ,एनओबीडब्लू ,
5 महामंत्री ,भारतीय मजदूर संघ ,दिल्ली ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know