मुख्यमंत्री ने अवध शिल्प ग्राम, लखनऊ में डी0आर0डी0ओ0 द्वारा स्थापित किए जा रहे
अटल बिहारी वाजपेयी कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया

500 बेड के इस अस्पताल में वेण्टीलेटर युक्त 150 आई0सी0यू0 बेड
तथा शेष बेड ऑक्सीजन की सुविधा युक्त होंगे
लखनऊ: 30 अपै्रल, 2021

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां अवध शिल्प ग्राम में बनाए जा रहे अटल बिहारी वाजपेयी कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। यह चिकित्सालय डी0आर0डी0ओ0 द्वारा स्थापित किया जा रहा है।
 निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री जी ने कोरोना मरीजों के उपचार के लिए अस्पताल में उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि इस चिकित्सालय की स्थापना के सम्बन्ध में प्रदेश सरकार द्वारा हर सम्भव सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इस अस्पताल में कोरोना मरीजों का उपचार प्रारम्भ हो जाने पर, कोविड-19 के विरुद्ध राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों को और गति मिलेगी।
ज्ञातव्य है कि डी0आर0डी0ओ0 द्वारा स्थापित किए जा रहे इस 500 बेड के कोविड चिकित्सालय में वेण्टीलेटर युक्त 150 आई0सी0यू0 बेड तथा शेष बेड ऑक्सीजन सुविधा से युक्त होंगे। अस्पताल का चिकित्सा स्टाफ भारतीय सेना का होगा।
-----------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने