*46 और लोग मिले कोरोना संक्रमित, 82 हुए स्वस्थ*
श्रावस्ती। तराई में वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार को आई रिपोर्ट में 46 और लोग कोरोना संक्रमित मिले। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3363 पहुंच गई है। मौजूदा समय जिले में कुल 854 एक्टिव मामले हैं। जबकि 32 लोगों की मौत भी हो गई। जबकि 64 लोग स्वस्थ भी हुए।
जिले में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। गुरुवार आई रिपोर्ट में बंदरहा मोहल्ला में एक, खुरसहा में दो, रूपमनगर में एक, रमना में एक, भवानी नगर में दो, मलवापुर में दो, सिरसिया में एक, भावलपुर में एक, सीडीएच में एक, खैरीकला में एक, भंगहा में एक, शिवबालकपुरवा में एक, सलामतपुरवा में एक, गौहनिया में एक, नई बाजार भिनगा में एक, एकघरवा में एक, तहसील परिसर भिनगा में एक, शर्मा गली भिनगा में एक, बारी मोहल्ला में एक, सीएमओ आवास में एक, बलुहा में एक, पचदेवरी में एक, सहित कुल 46 लोग कोरोना संक्रमित मिले। लेबल हास्पिटल भंगहा में 56 मरीज भर्ती है। जबकि शेष लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है। वहीं 64 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए।
हिंदी संवाद न्यूज़ उत्तर प्रदेश।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know