कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर गांवों में तेजी से पैर पसार रही है। पिछले चार दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों के 40 फीसदी लोग संक्रमित मिले हैं। काशी विद्यापीठ और पिंडरा ब्लॉक संक्रमण की दृष्टि से अधिक संवेदनशील हैं जहां सबसे अधिक मरीज चिह्नित हुए हैं।

पंचायत चुनाव के बाद स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में फोकस किया है। इस समय ग्रामीण क्षेत्रों में रोज करीब 2500 सैंपलिंग हो रही है। पिछले चार दिनों में बनारस में 5960 संक्रमित मरीज चिह्नित हुए हैं। उनमें 2517 मरीज ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। काशी विद्यापीठ ब्लॉक में चार दिनों के दौरान 1546 और पिंडरा ब्लॉक में 308 मरीज मिले हैं। गांवों में संक्रमण की तेज रफ्तार को देखते हुए सभी सीएचसी व पीएचसी को 24 घंटे खोला जा रहा है। हर गांव में सैंपलिंग व मेडिकल किट का वितरण भी तेज हो चला है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने