NCR News: ग्रेटर नोएडा के एक युवक से ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद तक जाने के लिए एंबुलेंस चालक ने 40 किलोमीटर के 55 हजार रुपये वसूल लिए।इसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत ट्विटर पर की। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से एंबुलेंस चालक को तलाशकर 45 हजार रुपये वापस दिलवा दिए गए। राहुल चौधरी ने ट्वीट कर शिकायत कि 24 अप्रैल को उनके भाई की तबीयत अधिक खराब हो गई थी।इस कारण भाई को वह फरीदाबाद के एशियन हॉस्पिटल में भर्ती कराने के लिए उन्होंने एक एंबुलेंस चालक से संपर्क किया था। ग्रेनो से एशियन अस्पताल की दूरी करीब 40 किलोमीटर है। एंबुलेंस चालक ने 40 किलोमीटर के 55 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद युवक ने ट्वीट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पुलिस कमिश्नर, डीएम समेत अन्य अधिकारियों को टैग कर शिकायत कर दी।इसके बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक हेल्पलाइन और व्हाट्सएप नंबर देकर शिकायत करने के लिए कहा। मंगलवार को करीब 4 बजे युवक ने फिर से ट्वीट कर जानकारी दी कि नोएडा पुलिस की तरफ से इस मामले में एंबुलेंस चालक की पहचान की गई और नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने उसे एंबुलेंस चालक से 45 हजार रुपये वापस दिलवा दिए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने