स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ किल कोराना -3 के सर्वे कार्य में वालेंटीयर्स जन अभियान परिषद के दे रहे सहयोग 
  धार 8 मई 2021/  पिपरीयापानी विकासखण्ड बाग मे कोरोना वालेंटीयर्स के द्वारा आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं आषा कार्यकर्ता के साथ सर्वे मे सहयोग किया गया। किल कोरोना- 3, सर्वे अभियान में ग्राम अजंदीकोट में कोरोना वॉलेंटियर द्वारा आशा कार्यकर्ता व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के साथ सर्वे में सहयोग किया जा रहा है। "मैं कोरोना वालेंटयर" के तहत ग्राम उमरबन में सीएमसीएलडीपी मेंटर्स द्वारा लोगों को कोरोना वैश्विक महामारी के बारे में समझाते हुए और बचाव के उपाय बताते हुए। ग्राम देलमी मे सर्वे कार्य में सहयोग किया गया।
   मास्क वितरण एवं जागरूकता कार्य -   मास्क जागरूकता एवं सेनीटाईजर का उपयोग करने हेतु विकासखण्ड बदनावर के ग्राम कानवन, इ्रन्द्रवाल मे कार्य किया गया। ग्राम कोद में भी बिना मास्क वालो को समझाईश देकर मास्क का वितरण किया गया। ग्राम आली में मास्क हेतु जागरूक किया गया।  मनावर में कोरोना वॉलेंटियर द्वारा पंचवटी कॉलोनी में रहवासी मजदूरों को मास्क के उपयोग के महत्व को बताकर मास्क वितरित किए गए।
कन्टेंन्मेट एरिया मे कार्य -  म प्र जन अभियान परिषद् विकासखण्ड गंधवानी में कोरोना वालेन्टेयरो द्वारा कन्टेमेन्ट एरिया में सुबह 9 बजे शाम 4 बजे तक निरन्तर सेवा दी जा रही है, घर घर जा कर सम्पर्क कर टीकाकरण के लिए प्रेरित किया एवं दीवार लेखन किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने