मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह जी की
पुण्यतिथि के अवसर पर विधान भवन परिसर में स्थापित
उनकी प्रतिमा के सम्मुख चित्र पर माल्यार्पण किया
केंद्र और प्रदेश सरकार खेत और खलिहानों की रक्षा
एवं संरक्षण देने के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य कर रही है
कोरोना काल में भी प्रदेश सरकार किसानों के हितों के लिए कार्य कर रही है
प्रधानमंत्री जी ने किसानों के हितों के प्रति समर्पित अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को सिद्ध करते हुए डी0ए0पी0 खाद के लिए सब्सिडी को 1200 रु0 कर दिया
पिछले 4 वर्ष के दौरान प्रदेश में लगभग 1 लाख 35
हजार करोड़ रु0 के गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया
कृषि सिंचाई योजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाएगा: मुख्यमंत्री
उ0प्र0 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का सर्वाधिक लाभ लेने वाला राज्य,
राज्य में अब तक दो करोड़ 42 लाख से अधिक किसान
पी0एम0 किसान निधि से आच्छादित हो चुके हैं
कोरोना कालखंड में भी किसानों के हितों को
ध्यान में रखते हुए गेहूं क्रय केंद्र वर्तमान में संचालित
प्रदेश में अब तक 38 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं का क्रय किया जा चुका है
किसानों के खाते में डी0बी0टी0 के माध्यम से 72 घंटे के अंदर
उनकी उपज का दाम उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जा रही है
लखनऊ: 29 मई, 2021
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह जी की पुण्यतिथि के अवसर पर यहां विधान भवन परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा के सम्मुख चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी किसानों के परम हितैषी थे। उनका मूल्य और सिद्धांत था कि देश की सत्ता का रास्ता खेत और खलिहान से हो कर जाता है। वर्तमान केंद्र और प्रदेश सरकार उनके इन्हीं विचारों को ध्यान में रखते हुए खेत और खलिहानों की रक्षा एवं संरक्षण देने के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य कर रही है। वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसान कल्याण हेतु किए जाने वाले सभी कार्यक्रम चौधरी साहब के किसान हितों के उन कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने की परंपरा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में चौधरी चरण सिंह जी ने प्रदेश के विकास में अभूतपूर्व योगदान दिया था।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्तमान में कोरोना काल में भी प्रदेश सरकार किसानों के हितों के लिए कार्य कर रही है। कृषकों को कोई समस्या न होने पाए, खेती-बाड़ी अनवरत रूप से जारी रहे, इसलिए खेती के कार्य के लिए किसानों को सुरक्षा कवच प्रदान किया गया है। राज्य सरकार इस पर विशेष ध्यान दे रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किसानों के हितों के प्रति समर्पित अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को सिद्ध करते हुए डी0ए0पी0 खाद के लिए सब्सिडी को 1200 रुपए कर दिया, जिससे किसानों को खेती करने में आसानी हो सके। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले 7 वर्षों एवं प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। किसानों के लिए वर्तमान केंद्र सरकार ने आजादी के बाद जितने उत्तम निर्णय लिए, उतने आज तक किसी अन्य सरकार ने नहीं लिए। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, किसानों की लागत का समर्थन मूल्य का डेढ़ गुना देने की गारंटी या किसानों को देश के अंदर अपनी उपज को बिना किसी बाधा के कहीं भी बेचने की स्वतंत्रता प्रदान करना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि द्वारा प्रत्येक किसान को 6000 रुपए सालाना प्रदान करना आदि इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में किसानों के हितों के प्रति पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही हैं। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की कर्मभूमि रमाला में रमाला चीनी मिल का पुनरूद्धार किया गया। गन्ना किसानों के जीवन में खुशहाली लाने का पूर्ण प्रयास किया जा रहा है। गन्ना किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान किया जा रहा है। पिछले 4 वर्ष के दौरान प्रदेश में लगभग 1 लाख 35 हजार करोड़ रुपए के गन्ना मूल्य का किसानों के खाते मंे भुगतान किया गया। आजादी के बाद किसी भी सरकार ने 5 वर्ष के अपने कार्यकाल के दौरान इतना गन्ना मूल्य भुगतान नहीं किया। उन्होंने कहा कि कोरोना कालखंड के दौरान चाहे पहली लहर हो या दूसरी लहर, प्रत्येक के दौरान उत्तर प्रदेश में स्थापित सभी 119 चीनी मिलों को चालू रखा गया। कहीं भी गन्ना किसान पीड़ित या प्रताड़ित न होने पाए या उनकी गन्ना फसल खराब ना हो पाए, प्रदेश सरकार इसका विशेष ध्यान रख रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों के लिए सभी योजनाओं को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। प्रदेश में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को प्रमुखता से आगे बढ़ाया जा रहा है, जिससे दशकों से लंबित कृषि सिंचाई योजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जा सके। सिंचाई की विभिन्न योजनाओं के तहत बाणसागर परियोजना को पूरा किया गया। अर्जुन सहायक, मध्य गंगा तथा सरयू नहर प्रणाली को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का सर्वाधिक लाभ लेने वाला राज्य है। राज्य में अब तक 02 करोड़ 42 लाख से अधिक किसान पी0एम0 किसान निधि से आच्छादित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना कालखंड में भी किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए गेहूं क्रय केंद्र वर्तमान में संचालित है। प्रदेश में अब तक 38 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं का क्रय किया जा चुका है। किसानों के खाते में डी0बी0टी0 के माध्यम से 72 घंटे के अंदर उनकी उपज का दाम उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जा रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जहां वर्तमान में पूरे विश्व में और भारत के भी कई राज्यों में पूर्ण लॉक डाउन है, लेकिन वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार श्रमिकों को कोरोना से बचाते हुए उद्योगों का संचालन कर रही है।
इस अवसर पर जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री डॉ0 महेन्द्र सिंह, विधायी एव न्याय मंत्री श्री बृजेश पाठक, विधान परिषद सदस्य श्री स्वतंत्रदेव सिंह, मुख्य सचिव श्री आर0के0 तिवारी, अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 एवं सूचना श्री नवनीत सहगल सहित शासन-प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know