कोरोना संक्रमण के दौर में जिला प्रशासन ने शनिवार को पहली बार अस्पतालों में खाली बेडों की सूची जारी की। अब रोज सुबह और शाम यह सूची जारी होगी। राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमण में कमी आने के साथ अस्पतालों में बेड खाली होने लगे हैं। शनिवार को 361 खाली बेड की जानकारी दी गई। इनमें एल-2 हॉस्पिटल में 415 और एल-3 के 60 बेड हैं। शासकीय एल-टू अस्पतालों में 128 बेड खाली है, निजी में 287 बेड हैं। वहीं शासकीय एल-थ्री अस्पतालों नौ बेड, जबकि निजी में 51 बेड हैं।
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के बढ़ने के कारण अस्पताल में बेड नहीं मिल रहे थे। बेड के इंतजार में अनेक मरीजों की जान जा चुकी है। मरीजों को लेकर उनके परिजन एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल का चक्कर काटते रहे हैं। कोविड मरीजों के लिए तक छह सरकारी और 51 निजी अस्पताल चिह्नित हैं। लेवल-2 अस्पतालों में 2149 बेड है। उनमें भी सरकारी अस्पतालों में 763 और निजी अस्पतालों में 1386 बेड हैं। इस समय एल- 2 अस्पताल में 313 बेड जबकि एल-3 अस्पतालों के 504 बेड में 48 खाली हैं। इससे अब कोरोना मरीजों की भर्ती को लेकर हो रही दिक्कतें कम होंगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know