NCR News:नोएडा। कोरोना की वजह से लोग ऑक्सीजन की किल्लत झेल रहे हैं। भविष्य में ऐसी समस्या दोबारा न हो, इसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने पहल की है। प्राधिकरण 35 क्रॉयोजेनिक टैंकर खरीदने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) निकाल दिया है। एक टैंकर से 700 से 800 सिलिंडर भरे जा सकते हैं। अगर यह योजना सफल रही तो क्रॉयोजेनिक टैंकर प्रदेश में पहली बार नोएडा में आएंगे।नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों बताया कि ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए 35 क्रॉयोजेनिक टैंकर खरीदने की योजना बनाई गई है। शासन के निर्देश पर आरएफपी तैयार किया गया है। टैंकर जल्द उपलब्ध कराने की योजना है। इसके लिए ग्लोबल निविदा निकाली जाएगी। इन टैंकरों की चरण वार डिलीवरी होगी। इच्छुक कंपनियां 24 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। इसकी प्री-बिड बैठक 14 मई को ऑनलाइन होगी।अधिकारियों का कहना है कि इन टैंकरों के आने के बाद न सिर्फ नोएडा, बल्कि आसपास के जिलों को भी कम समय में ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा सकेगी। एक क्रॉयोजेनिक टैंकर को किसी प्लांट से भरवा लियागया तो 700 से 800 सिलिंडर रिफिल किए जा सकेंगे। 35 टैंकरों से जिले की जरूरत पूरी हो जाएगी। इसे खरीदने में दो से तीन माह लगेंगे। ये टैंकर फिलहाल डीआरडीओ, रिलायंस जैसी संस्थाओं के पास ही हैं।क्रॉयोजेनिक टैंकर खरीदने की स्थिति क्षमता संख्या
10 टन 20 क्रॉयोजेनिक टैंकर
20 टन 10 क्रॉयोजेनिक टैंकर
25 टन 05 क्रॉयोजेनिक टैंकर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know