अम्बेडकरनगर जिले मे
किसानों के मसीहा और पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चौधरी चरण सिंह के 34वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस पार्टी जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि दी गई।पार्टी जिलाध्यक्ष ने कहा जिस व्यक्ति को इस देश की मिट्टी के साथ लगाव और जनता की खुशहाली में रुचि रखता हो।भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति के प्रति आस्थावान हो ऐसे व्यक्ति का नाम चौधरी चरण सिंह था।महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, किसान नेता पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह किसानों और मजदूरों के हिमायती थे। उक्त बाते वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम रसूल छोटू ने कही। उन्होंने कहा चौधरी चरण सिंह जी ने देश की स्वाधीनता की लड़ाई में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुखीलाल वर्मा ने कहा चैधरी चरण सिंह जी किसानों, मजदूरों और गांवों के विकास के हिमायती थे उनका मानना था तरक्की का रास्ता गावों के विकास से होकर गुजरता है। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष/प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र ‘बबलू‘ ने कहा
उन्होंने यह नारा दिया था देश की समृद्धि का रास्ता गांवों के खेत-खलिहानों से होकर गुजरता है। जननायकों रहते हुए भी चरण सिंह ने जीवन भर अन्याय, शोषण, अत्याचार के खिलाफ, गरीबों ,किसान हितों के लिए संघर्ष किया ऐसे व्यक्ति को कभी नहीं भुलाया जा सकता।
चौधरी चरण सिंह किसानों के हितों की आवाज बुलंद कर किसानों के दिल में बश गये और आज भी उनका नाम आते ही किसान नेता की छवि सामने आती हैं। आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। सुनील गौड़ और राम शक्ल वर्मा ने कहा चौधरी चरण सिंह जी किसानों के नेता थे और वे किसानों के दिल में बसे थे और जमींदारी उन्मूलन विधेयक, हर वर्ग के लेखपाल पद का सृजन, मंडल और अल्पसंख्यक आयोग का गठन, ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना कराकर जन-जन में छा गए। उनके अधूरे को पूरा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know