आगरा ||उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ द्वारा प्रदेश प्रतिनिधियों की रात्रि में निरन्तर एक घाटे चली वर्चुअल बैठक में संयुक्त रूप से निर्णय लिया गया कि 31 मई को सभी निकायों में उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर पूरे प्रदेश में कोरोना से वीरगति को प्राप्त हुए सफाई सैनिकों के श्री चरणों में नमन करते हुए उनकी याद में शोकश्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजित किया जाएगा।
इस संबंध में उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद इलाहाबादी ने अपने वक्तव्य में बताया कि आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य यह हैं कि 31 मई को दोपहर 1.30 बजे प्रदेश की सभी ईकाई अपने अपने निकाय के मुख्यालय पर इस कोविड-19 के अन्तर्गत हमारे साथियों की आकस्मिक एवं दुखद मृत्यु पर, हम सभी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और इस विषम परिस्थितियों में हम सभी उन कोरोना योद्धाओं का भी आभार व्यक्त करेंगे जो इस कोरोना काल मे अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। साथ ही प्रदेश सरकार व शासन स्तर से जो मृतक कोरोना योद्धाओं हेतु अनुग्रह धनराशि घोषित की गयी है, उसका समय से भुगतान सुनिश्चित कराते हुए, मृतक आश्रित की नियुक्ति शैक्षिक योग्यतानुसार व उनके अन्य भुगतान भी समयबद्ध दिलवाया जा सके एवम प्रदेश सरकार स्तर पर अन्य लम्बित समस्याओं के समाधान हेतु एक ज्ञापन भी नगर आयुक्त के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी को देंगे।
श्री इलाहाबादी ने इस विचार को आगे बढ़ाते हुए कहा कि महासंघ का यह प्रथम वर्चुअल बैठक का प्रयास हैं। इसमें हमारे बहुत से साथी इस कोविड महामारी में मारे जा चुके हैं, परंतु सरकार ने आजतक एक भी कर्मचारी को श्रद्धांजलि अर्पित नहीं की हैं। आगरा नगर निगम में बाबा सहाब डाक्टर भीम राव अम्वेडकर जी की विशाल प्रतिमा के समक्ष 31मई को ठीक दोपहर डेढ़ बजे कोरोना नियमावली का ध्यान रखकर दो गज की दूरी मास्क है जरुरी के साथ अपने साथी लिपिक ज्ञानेश्वर शर्मा लिपिक स्वास्थ्य विभाग की पिछले वर्ष कोरोना से मृत्यु हो गई थी परंतु दस महीने बाद भी न तो उनको अनुग्रह राशि पचास लाख रुपये दिये और न ही उनके आश्रित को नियुक्ति दी और न ही उनके देयों का भुगतान हुआ इस कार्यक्रम के माध्यम से हम प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्य नाथ जी का कर्मचारियों की समस्याओ पर ध्यानाकर्षण कराने का प्रयास किया जाएगा उसके बाद भी अगर कोई सुनवाई नहीं होती है तो मजबूर होकर कर्मचारियों को आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी अवश्य करें, साथ ही जहाँ हमारे बीच से वह साथी जो आज इस कोरोना काल मे नहीं है उनके प्रति संवेदना और मृतक परिवार जनों को यह दुख सहने मे सहायक होगा,साथ ही आम कर्मचारियों में एक चेतना भी संगठन के प्रति बनेंगी। महासंघ की ओर से इन्हीं कामनाओं के साथ विनती व अपील की है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी साथी जुट जाऐं और ईश्वर से कामना भी की कि सभी ईकाई के साथी, कर्मचारी स्वस्थ रहें।
इस वर्चुअल बैठक में प्रमुख रूप से रमाकांत मिश्र कानपुर, विनोद इलाहाबादी राजकुमार विद्यार्थी आगरा, रामप्रकाश सिंह गोरखपुर, राकेश अग्निहोत्री नैनसिंह चौधरी गाजियाबाद, शशि कुमार मिश्र गोमती त्रिवेदी लखनऊ,नरेन्द्र सिंह मेरठ, विजय गुप्ता अलीगढ़ जयपाल पटेल बरेली, ओमप्रकाश नायक वाराणसी, संजय भटनागर देवरिया, एस के शर्मा कुशीनगर, बैनी शंकर सहारनपुर, संजय वर्मा नवाब गंज उन्नाव आदि ने अपने साथियों ने प्रति एकता व सुख दुख में साथ निभाने का भाव व्यक्त करते हुए संयुक्त रूप से भाग लिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know