मथुरा ||कोसीकलां पंच यज्ञ समूह एवम प्रभात सेवा संस्थान के तत्त्वाधान में क्षेत्रवासियों से सहयोग से कोसीकलां नगर में सप्तदिवसीय पंचकुंडीय रामचरित मानस परायण महायज्ञ का आयोजन बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर 31 मई से शिव मंदिर , हिन्दू इंटर कालेज के सामने कोसीकलां पर आयोजित किया जाएगा।
इसी संदर्भ में एक बैठक का आयोजन शिव मंदिर पर कन्हैया लाल गोयल की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुख्य संयोजक आचार्य विवेक उपाध्याय ने बताया कि जगत कल्याण के हितार्थ, वैश्विक महामारी कोरोना निवारण एवम पर्यावरण शुद्धि हेतु चतुर्थ महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ 31 मई को श्रीराचरितमानस पाठ के साथ किया जाएगा। मीडिया प्रभारी भारत शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन हवन यज्ञ वैदिक मंत्रों के साथ प्रात 8 से 11 बजे तक एवम् सायं को 4 बजे से 6 बजे तक होगा। यज्ञ के पश्चात विद्वानों के प्रवचन एवम् 6 जून को पूर्ण आहुति के बाद कार्यक्रम सम्पन्न होगा। इस अवसर पर, योगेश धानोतिया, प्रदीप लोहकना, पं भारत शर्मा, पं राजपाल शर्मा, पं दीपक भारद्वाज, गुलाब पंडित, दिनेश लोहकना, अन्नु पालीवाल, ललित अग्रवाल उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know