पश्चिम बंगाल की खाड़ी में आने वाला चक्रवात 'यास' का असर 28 मई तक बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश में पहुंचेगा। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि वाराणसी सहित आसपास के जिलों के साथ ही गोरखपुर, प्रयागराज और लखनऊ तक असर दिख सकता है। यह भी बताया कि जैसे पश्चिम की ओर बढ़ेगा इसका असर कम होता जाएगा।
बीएचयू के पूर्व प्रोफेसर और मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि इस दौरान तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। इसके साथ ही अगले दो दिनों तक आसमान में बादलों का डेरा रहेगा। जिस क्षेत्र में हवा का दवाब कम होने से नमी रहेगी, वहां तेज बारिश भी हो सकती है। डॉ. पांडेय की मानें तो चक्रवात के पश्चिम बंगाल के साथ ही बांग्लादेश के भी कई शहरों पर असर डालने की संभावना जतायी गयी है। जिस तट पर चक्रवात का प्रवाह तेज रहेगा, वह इलाका ज्यादा प्रभावित होगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know