NCR News:नोएडा। जिले में ब्लैक फं गस मरीजों की संख्या बढ़कर 56 हो गई है।स्वास्थ्य विभाग ने शासन से 500 मरीजों के लिए पर्याप्त दवा जिले में भेजने की मांग की है। जिले के लिए शुक्रवार को मेरठ में इंजेक्शन की 70 डोज आई थीं, जो रविवार की सुबह तक ही खत्म हो गई थीं। इसके बाद से दवाओं की किल्लत से मरीजों के परिजन लगातार भटक रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के साथ ही जिले के निजी अस्पताल, मेडिकल स्टोर और ऑनलाइन साइट्स पर भी इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। जबकि यह मर्ज बढ़ने पर कुछ मरीजों को करीब 8 से 16 इंजेक्शन की जरूरत पड़ती है। नोएडा निवासी अतुल ने बताया कि उनका एक दोस्त ब्लैक फंगस का इलाज कराने के लिए फ ोर्टिस अस्पताल में भर्ती है, लेकिन इंजेक्शन नहीं मिल पा रहा है। वहीं, यथार्थ अस्पताल में भर्ती 74 वर्षीय सुभाष चंद्र के परिजन भी लगातार इंजेक्शन के लिए भटक रहे हैं। कई लोग सोशल मीडिया पर लगातार इंजेक्शन पाने के लिए गुहार लगा रहे हैं। हर दिन बढ़ते मामलों के बारे में शासन को सूचित किया गया है। 500 मरीजों के लिए दवा भेजने की मांग की गई है। मंगलवार तक जिले में दवा आने के आसार हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know