साइबर अपराधी नित नये-नये तरीके से लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। बीएचयू के दुग्ध विज्ञान व खाद्य प्रौद्योगिकी के विभागाध्यक्ष प्रो. दिनेश चन्द्र राय के साथ 25 हजार की ठगी कर ली गई। ठगी करने वाले जालसाज ने विभाग के ही प्रो. रमेशचंद्र की डीपी लगे नंबर से प्रो. राय को मैसेज कर मदद मांगी। प्रो. राय ने विश्वास में आकर ई-गिफ्ट के पांच-पांच हजार के पांच कूपन उसे ई-मेल कर दिये।प्रो. राय के नंबर पर गुरुवार को एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया। उसकी डीपी पर प्रो. रमेशचंद्र की तस्वीर लगी थी। व्हाट्सएप के जरिये बातचीत में प्रो. रमेशचंद्र की डीपी लगे जालसाल ने बताया कि उन्हें कुछ जरूरत है। इसके लिए उन्हें ई-गिफ्ट के पांच कूपन चाहिए। प्रो. रमेशचंद्र कुछ दिन पहले ही कोरोना से ठीक हुए थे। ऐसे में उनकी परेशानी समझकर प्रो. राय ने कूपन लेकर उसके बताये ई-मेल पर भेज दिये। प्रो. राय ने ने फोन कर बात करने के लिए भी कहा लेकिन उसने मना कर दिया। बाद में उसी नंबर से पांच कूपन और मांगे जाने लगे। इसके बाद प्रो. राय ने प्रो. रमेशचंद्र को फोनकर पूरी बात बताई। उन्होंने इस तरह के किसी कूपन मंगाने से इनकार किया। इसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ। फिर लंका थाने में तहरीर दी।
डीपी में प्रोफेसर की फोटो लगाकर 25 हजार की ठगी
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know