औरैया // ऑक्सीजन की कमी से जिले में कोई मौत न हो इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की है अधिकारियों के मुताबिक जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं हैं 24 घंटे में होम आइसोलेट तीन लोगों को ऑक्सीजन मिली है जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा कोरोना से बचाव के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ऑक्सीजन मुहैया करा रहा है। इसके अलावा होम आइसोलेट कोविड और नॉन कोविड मरीजों के लिए भी आक्सीजन का इंतजाम जिलाधिकारी ने किया है। इसके लिए जिले में पाता स्थित राघव गैस एजेंसी पर ऑक्सीजन की अनुमति दी गई है। मंगलवार दोपहर तीन बजे तक होम आइसोलेट दो कोविड और एक नॉन कोविड मरीज को ऑक्सीजन मुहैया कराई गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know