कोरोना का संक्रमण भले ही कुछ नियंत्रित हो रहा है लेकिन अभी भी मौत पर अंकुश लगाना चुनौती  है। मंगलवार को 7079 सैंपल में 220 मरीज मिले जबकि पांच मरीजों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीएचयू अस्पताल के आंकोलॉजी ओटी, ट्रामा सेंटर,आइएमएस बीएचयू के साथ ही मुमुक्षु भवन में 16, बीएलडब्ल्यू में 13 लोग संक्रमित मिले हैं।

इसके अलावा उषा गुप्ता नर्सिंग इंस्टीट्यूट बिर्दोपुर, शिवपुर, पहाड़िया, जीवनदीप हॉस्पिटल ,कपसेठी समेत अलग-अलग जगहों पर रहने वाले लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। मंगलवार को बीएचयू में भर्ती कुंती बिहार निवासी 25 वर्षीय पुरुष, औरंगाबाद निवासी 70 वर्षीय पुरुष के साथ ही ट्रामा सेंटर में भर्ती लक्सा निवासी 62 वर्षीय महिला की मौत हो गई।डीआरडीओ अस्पताल में भर्ती सेवापुरी निवासी 58 वर्षीय महिला और पॉपुलर अस्पताल में भर्ती हाथीबाजार निवासी 55 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। मंगलवार को 372 लोगों को होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य घोषित किया गया जबकि 46 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। अब कुल 81173 मे से 78385 डिस्चार्ज, 737 की मौत के बाद अब 2051 एक्टिव मरीज हैं।
 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने