वाराणसी में चार जालसाज चोरों ने एक आदमी के एटीएम को बदलकर उसके खाते से करीब 20 लाख रुपए निकाल लिए. पीड़ित व्यक्ति सबुन्ना लाल ने साइबर क्राइम थाना की पुलिस टीम से शिकायत किया. साइबर क्राइम टीम ने मुस्तैदी की वजह से करीब 674266 रुपए फ्रिज हो गए. साइबर क्राइम थाना की पुलिस टीम ने आरोपी मिथिलेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस मिथिलेश कुमार सिंह से पूछताछ कर रही है और इस एटीएम जालसाजी में शामिल तीन अन्य लोगों की तलाश में लगी हुई है.
वाराणसी के परमंदापुर के रहने वाले सबुन्ना लाल ने 6 मार्च को सारनाथ के पास साइबर क्राइम थाना में अपने बैंक खाते से 20 लाख रुपए गायब होने की शिकायत दर्ज कराया था. सबुन्ना लाल उस समय अपने बैंक खाते के बैंक अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. शिकायत दर्ज होने के बाद साइबर क्राइम की पुलिस जांच पड़ताल में जुटी. साइबर क्राइम थाना प्रभारी राहुल शुक्ला ने अपने टीम के अन्य साथियों दरोगा सुनील यादव और श्याम लाल गुप्ता के साथ तकनीकी मदद से पड़ताल शुरू किया. साइबर पुलिस टीम ने एक दिन सर्विलांस की मदद से मिथिलेश कुमार सिंह, मनीष सिंह, दीपक यादव और दीपक सिंह की निशानदेही किया.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know