जिले में शुरू हुए 18 प्लस टीकाकरण के छठवें दिन शनिवार को टीकाकरण शाम पांच बजे तक जारी रहा। शनिवार को कुल 2710 युवाओं ने टीका लगवाया। इसके अलावा 45 प्लस में 1207 कोविशील्ड का प्रथम डोज, 66 द्वितीय डोज और कोवैक्सीन की 68 लोगों को प्रथम डोज और 21 लोगों को द्वितीय डोज लगी। कुल चार हजार 72 लोगों ने जिले में टीका लगवाया।
18 वर्ष से अधिक उम्र वालों में चील्ह पीएचसी में 99, गुरुसंडी पीएचसी में 175, विजयपुर में 141, पड़री पीएचसी में 143, कछवां पीएचसी में 199, सीखड़ पीएचसी में 177, जमालपुर पीएचसी में 271, चुनार में 280, लालगंज में 175, हलिया में 109, पटेहरा में 252, राजगढ़ में 180, तरकापुर अर्बन पीएचसी व मंडलीय अस्पताल में 509 को कोरोना का टीका लगाया गया। इसके अलावा इन स्थानों पर 45 प्लस वालों को भी टीका लगा। इसमें चील्ह पीएचसी में 10 , गुरुसंडी पीएचसी में 17, विजयपुर में 14, पड़री पीएचसी में 14, कछवां पीएचसी में 20, सीखड़ पीएचसी में 18, जमालपुर पीएचसी में 27, चुनार में 28, लालगंज में 17, हलिया में 11, पटेहरा में 26, राजगढ़ में 18, तरकापुर अर्बन पीएचसी व मंडलीय अस्पताल में 51 को कोरोना का टीका लगाया गया। टीकाकरण केंद्र पर पुलिस तैनात रही। टीकाकरण स्थल पर पहले फार्म लेकर उसे भरने के बाद वैरिफिकेशन हो रहा था। इसके बाद टीकाकरण कक्ष में टीका लगाया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने