जालौन:- उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग/#प्रभारी_मंत्री नीलिमा कटियार अपने एक द्विवसीय भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत आज विकास भवन सभागार में कोविड-19 की रोकथाम हेतु समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुये प्रभारी मंत्री ने कहा कि उ0प्र0 250 करोड़ की आवादी वाला प्रदेश हैं। सरकार इस संक्रमण काल में बड़ी ही गम्भीरता के साथ लोगो के जीवन रक्षा के प्रयास कर रही हैं। सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को तीन माह मुफ्त राशन तथा 1000/- रू0 की धनराशि उनके खाते में मुहैया करा रही हैं। जनपद में भी यह कार्य बहुत तेजी के साथ किया जा रहा हैं। राजकीय मेडिकल कालेज में अभी तक आई0सी0यू0 में भर्ती मरीजों के तीमारदारों को मरीजों को देखने तथा उनके इलाज हेतु सूचना में परेशानी होती थी। राजकीय मेडिकल कालेज में अब बड़ी स्क्रीन लगाकर उसे आई0सी0यू0 वार्ड से जोड़ दिया गया है जिसमें प्रत्येक मरीज का तीमारदार प्रत्येक बेड पर भर्ती मरीज को सीधे देखा जा सकता हैं। जिला प्रशासन तथा मेडिकल टीम के अथक प्रयासों से जनपद जालौन में कोरोना के प्रसार पर विराम लगा है तथा संतोषजनक स्थिति हैं। निगरानी समितियों के माध्यम से प्रयासों को निरंतर जारी रखा जाये ताकि कही पर भी संक्रमण रहने न पाये क्योकि संक्रमण रहने पर उसके दोबारा फैलने का खतरा बना रहता हैं। राजकीय मेडिकल कालेज उरई का आक्सीजन प्लांट लगभग तैयार हो गया है बहुत ही जल्द वह काम करने लगेगा। मा0 प्रभारी मंत्री ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि वैक्सीनेशन किसी सामूहिक स्थल पर सामूहिक रूप से कराया जाये तथा सरकार द्वारा दी जाने वाले अन्त्येष्टि सहायता राशि रू0 5000/- अविलम्ब पात्र व्यक्ति को उपलब्ध करा दी जाये। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि समस्त प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 30 बेड का कोविड-19 उपचार हेतु वार्ड तैयार कर लिया गया है जहां 20 बेड पर आक्सीजन कंसर्नट्रेटर की व्यवस्था है तथा 10 बेड पर आक्सीजन सिलेण्डर की व्यवस्था की गयी हैं। बच्चों के इलाज हेतु आक्सीजन बेड तैयार कर लिये गये हैं। अब तक 12150 किटो का वितरण कराया गया है तथा वितरण का कार्य लगातार जारी हैं। अब तक 132294 लोगो को वैक्सीनेशन कराया गया हैं। उन्होने बताया कि एल-1 में 03 मरीज, एल-2 में 52 मरीज तथा 172 एक्टिव केस हैं। संक्रमण पाये जाने वाले ग्रामीण अथवा शहरी क्षेत्रों में लगातार सैनिटाइजेशन एवं फागिंग करायी जा रही हैं।
बैठक में मा0 सांसद भानुप्रताप सिंह वर्मा, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ऊषा सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) प्रमिल कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सत्यप्रकाश, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रदीप कुमार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know