आगरा || बुद्ध विहार चक्कीपाट सम्यक संबुद्ध के जन्म बुद्धत्व प्राप्ति एवं महापरिनिर्वाण त्रिविधि पावन बुद्ध पूर्णिमा का आयोजन कोविड - 19 के प्रोटोकॉल के तहत समिति के तत्वावधान में बड़ी सादगी और सौहार्द वातावरण में किया गया।

इस आयोजन की शुरुआत भिक्षुसंघ द्वारा बुद्ध पूजा वंदना धम्मदेशना संघदान करते हुए बुद्ध के बताए मार्गों पर समाज को चलने को कहा, भंते अशोकरत्न के नेतृत्व में बौद्ध भिक्षुओं द्वारा सभी को त्रिशरण पंचशील ग्रहण कराया गया और धम्म देशना की गई।

धम्म देशना में भंते अशोकरत्न ने पूर्णिमा के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि भगवान बौद्धों के लिए बुद्ध पूर्णिमा का दिन विशेष महत्व रखता है।उन्होंने सभी बौद्धों को पंचशील का पालन कराते हुए सुखमय जीवन व्यतीत करने की प्रेरणा दी। श्रद्धालुओं में करतार सिंह भारतीय, मंत्री चौधरी रामगोपाल, धर्मेंद्र सोनी, एस वी दिनकर, राज नारायण नेता जी, पूर्व पार्षद मीरा देवी, मुकेश वरुण, राजेश घण्टोली आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने