*आज से नहीं लग पाएगी 18 पार वालों को वैक्सीन*
गोंडा। कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार से 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को कोरोनारोधी टीका लगने की शुरुआत किया जाना था। लेकिन वैक्सीन न मिलने के कारण एक मई से टीकाकरण की शुरुआत नहीं हो पाएगी।
कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए हो रहे टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण में जिले के 18 वर्ष से अधिक आयु वाले युवाओं को टीका लगाया जाना था। जिसके लिए कोविन एप व कोविड पोर्टल पर पंजीकरण किया जा रहा है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. देवराज चौधरी ने बताया कि जनपद को वैक्सीन की उपलब्धता न हो पाने के कारण एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों के टीकाकरण की शुरुआत नहीं हो पाएगी।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. देवराज चौधरी ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वालों के टीकाकरण में प्रयोग हो रही वैक्सीन केंद्र सरकार उपलब्ध करा रही है। जबकि 18 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए लगने वाली वैक्सीन को राज्य सरकार को भेजना था। लेकिन शुक्रवार शाम तक राज्य सरकार ने वैक्सीन की डोज जिले पर नहीं भेजी। जिससे शनिवार से टीकाकरण नहीं शुरू हो पाएगा।
गोंडा से राघव राम तिवारी की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know