गोण्डा/सोमवार से शुरू हुए अठारह वर्ष से पैंतालीस वर्ष तक के लोगों को टीकाकरण की शुरुवात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरगूपुर में हुई।
सोमवार को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरगूपुर में अट्ठारह वर्ष से 45 वर्ष तक कोविड वैक्सीन का शुभारंभ भाजपा जिला उपाध्यक्ष व युवा नेता आशीष त्रिपाठी ने फीता काटकर किया।
इसदौरान चिकित्सालय अधीक्षक डॉक्टर जे पी शुक्ला, अन्य चिकित्सक, नर्स, युवा नेता हरिशंकर तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
इस दौरान भाजपा नेता आशीष त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना से लड़ाई का काफी नाजुक दौर चल रहा है। हम कोरोना पर विजय पाने के बिल्केकुल कगार पर हैं, लगातार कोरोना पर कंट्रोल किया जा रहा है।देश और प्रदेश में कोरोना का ग्राफ लगातार गिर रहा है।युवाओ को इस महामारी से बचाने के लिए आदरणीय मोदी जी ने 18 साल से लेकर बचे लोगों के टीकाकरण की पहल की है। सभी युवा पहले रजिस्ट्रेशन कराएं और केंद्रों पर जाएं और टीकाकरण कराये।फिलहाल बच्चों की सुरक्षा को लेकर कार्य चल रहा है बच्चों के लिए भी अतिशीघ्र सुरक्षात्मक बेवस्था आदरणीय मोदी जी की अगुवाई में किया जा रहा है। टीकाकरण को लेकर किसी तरह का भ्रम बिल्कुल न पालें, टीकाकारण पूरीतरह सुरक्षित है जिससे कोरोना से विजय पाने में सहयोग मिल रहा है।
सभी जागरूक लोगों को ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने की जरूरत है।
उमेश चंद्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know