NCR News:देश में अब 18 साल से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण शुरू हो चुका है। केंद्र सरकार बार-बार कह भी रही है कि टीकाकरण अभियान पूरी तेजी से चल रहा है, टीकों की कहीं कोई कमी नहीं है। लेकिन सरकार के अपने ही आंकड़े इस बात से मेल नहीं खाते। 18 से 44 साल तक के सभी लोगों के लिए वैक्सीनेशन 1 मई से शुरू हुआ है। 6 मई तक के आंकड़े बताते हैं कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मिलाकर इस आयु वर्ग के केवल 11 लाख 80 हजार 798 लोगों को ही वैक्सीन लग पाई है।8 से 45 साल आयु वर्ग के लिए वैक्सीन का इंतजाम राज्य सरकारों को करना है और राज्य लगातार ये कह रहे हैं कि वैक्सीन की सप्लाई रुक गई है। अब अगर मौजूदा हाल की तुलना 45+ के सभी लोगों के टीकाकरण की शुरुआत से करें तो स्थिति और स्पष्ट होती है।1 अप्रैल से 45 से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को टीके लगने शुरू हुए थे। तब राज्यों के पास टीकों की कमी नहीं थी, इसलिए किसी भी राज्य से टीकों की कमी की शिकायत नहीं आई, बल्कि रोज लगने वाले टीकों का औसत छह दिन में ही 19 लाख से 36 लाख पहुंच गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know