*पहले दिन जांच में बुखार से ग्रसित मिले 1734 लोग, 111 लोगों को सांस लेने में दिक्कत*


बहराइच। शासन के निर्देश पर जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर लोगों में कोरोना के लक्षणों की जांच शुरू कर दी है। इस दौरान 2800 स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने 76246 घरों में जाकर जांच की, जिसमें 1734 लोग बुखार से ग्रसित मिले। 11 लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा 31 लोग संदिग्ध कोरोना के मरीज मिले, जिनमें स्वाद लेने की क्षमता नहीं मिली।
गांवों में फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन ने पोलियो अभियान की तरह कोरोना जांच के निर्देश दिए गए थे। इसकी शुरुआत बुधवार को जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की गई। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में 2800 स्वास्थ्य टीमें लगाई गईं। स्वास्थ्य टीम द्वारा घर-घर जाकर कोरोना की जांच की गई। 76246 मकानों में रहने वाले लोगों की जांच की गई।


डीपीएम सरजू खान ने बताया कि स्वास्थ्य टीम की जांच के दौरान 1734 लोग बुखार से ग्रसित मिले जबकि 111 लोगों को सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही है। इसके अलावा 31 लोग ऐसे मिले, जिन्हें खाने के साथ गुड़ का स्वाद नहीं मिल रहा है। ऐसे में इन लोगों को स्वास्थ्य टीम द्वारा दवा की किट दी गई। जांच के दौरान उल्टी-दस्त के भी 110 लोग मिले। डीपीएम ने बताया कि लगातार पांच दिनों तक अभियान चलेगा।
सीएमओ डॉ. राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि पहले दिन जिन घरों में जांच की गई। जिन्हें बुखार, सर्दी, जुकाम व संदिग्ध कोरोना के लक्षण मिले। उन्हें दवाओं की किट की दी गई। सीएमओ ने बताया कि 510 लोगों को दवा की किट दी गई है।
डीपीएम सरजू खान ने बताया कि जिले में पहले दिन लक्षित मकानों की संख्या 81226 रही। टीम ने 76246 मकानों का भ्रमण किया। इनमें चिन्हित किए गए व्यक्तियों की संख्या 2984 है। बुखार के 1734, सुर्दी, जुकाम व खांसी के 998 व सांस लेने में परेशानी वाले 111 लोग मिले, बुखार के साथ दस्त के 110, स्वाद लेने में कमी वाले 31 लोग मिले।


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने