NCR News: ग्रेटर नोएडा के जेवर में एक झोलाछाप ने महिला मरीज की कोविड की जांच किए बिना ही 15 ग्लूकोज की बोतल चढ़ा दीं। ऐसे में उसकी हालत और खराब होती गई और मृत्यु हो गई।अब जिलाधिकारी के निर्देश पर जेवर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी ने ओरापी के खिलाफ आईपीसी की धाराओं और कोविड महामारी रोकथाम अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी और एसएचओ को पत्र लिखा है, ताकि प्राथमिक दर्ज कार्रवाई की जा सके।चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. पवन कुमार ने बताया कि जेवर मोहल्ला दाऊजी निवासी 32 वर्षीय अलका की कोविड जांच कराए बिना झोलाछाप ने 15 ग्लूकोज की बोतलें चढ़ा दीं। ऐसे में मरीज की स्थिति लगातार खराब होती गई। परिजन सुबह ई-रिक्शा से महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए थे। यहां मरीज ने दम तोड़ दिया। वहीं, आरोपी झोलाछाप का कहना है कि मरीज के परिजन बुधवार को इलाज के लिए आए थे। उन्हें अस्पताल लेकर जाने के लिए कहा था, लेकिन परिजन यहीं पर इलाज कराने की जिद करने लगे। तबीयत में सुधार भी आया था, लेकिन बृहस्पतिवार सुबह मौत हो गई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know