राज्य सूचना आयोग में 15 जून 2021 तक द्वितीय अपीलों एवं शिकायतों की सुनवाई रहेगी स्थगित
लखनऊ, दिनांकः 27 मई, 2021
उपसचिव, उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग, तेजस्वर पांडे द्वारा जानकारी दी गई है कि उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के लगातार बढ़ते प्रकोप एवं उत्तर प्रदेश सूचना आयोग के कतिपय कार्मिकों के कोविड-19 संक्रमण से ग्रसित होने के दृष्टिगत आयोग में दिनांक 30 अप्रैल, 15 मई तथा 31 मई 2021 तक द्वितीय अपीलों एवं शिकायतों की सुनवाई स्थगित रखने का निर्णय लिया गया था। उन्होंने बताया कि विचारोपरान्त अब आयोग में 15 जून 2021 तक द्वितीय अपीलो एवं शिकायतों की सुनवाई स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि सभी पक्षकार पूर्व निर्गत निर्देशों के अनुरूप अग्रिम आदेशों तक आयोग में लंबित द्वितीय अपीलों/शिकायतों से संबंधित प्रपत्र आयोग के ईमेल ूमइउंेजमतण्नचपब/हउंपसण्बवउ पर प्रेषित कर सकते हैं। साथ ही आयोग के गेट नंबर 02 पर रखे बॉक्स में भी संबंधित प्रपत्रों को रखा जा सकता है। उक्त अवधि में सभी पक्षकारों के आयोग में प्रवेश पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।
लखनऊ, दिनांकः 27 मई, 2021
उपसचिव, उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग, तेजस्वर पांडे द्वारा जानकारी दी गई है कि उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के लगातार बढ़ते प्रकोप एवं उत्तर प्रदेश सूचना आयोग के कतिपय कार्मिकों के कोविड-19 संक्रमण से ग्रसित होने के दृष्टिगत आयोग में दिनांक 30 अप्रैल, 15 मई तथा 31 मई 2021 तक द्वितीय अपीलों एवं शिकायतों की सुनवाई स्थगित रखने का निर्णय लिया गया था। उन्होंने बताया कि विचारोपरान्त अब आयोग में 15 जून 2021 तक द्वितीय अपीलो एवं शिकायतों की सुनवाई स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि सभी पक्षकार पूर्व निर्गत निर्देशों के अनुरूप अग्रिम आदेशों तक आयोग में लंबित द्वितीय अपीलों/शिकायतों से संबंधित प्रपत्र आयोग के ईमेल ूमइउंेजमतण्नचपब/हउंपसण्बवउ पर प्रेषित कर सकते हैं। साथ ही आयोग के गेट नंबर 02 पर रखे बॉक्स में भी संबंधित प्रपत्रों को रखा जा सकता है। उक्त अवधि में सभी पक्षकारों के आयोग में प्रवेश पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know